विलोम शब्द for Std 8 to 10

विलोम शब्द

(with meanings)
अथ इति
अर्थ अन्य
अधिक (more) न्यून (less)
अल्प (less) अति (more)
अपना (ours) पराया (others)
अनुकूल (favorable) प्रतिकूल (unfavorable)
अभी (now) कभी (ever)
अन्य (other) अनन्य (unique)
अडिग (immovable/steady) डाँवाँडोल (unsteady)
अपार (unlimited) परिमित (limited)
अवनी (earth) अम्बर (sky)
अज्ञ (अज्ञानी/ जिसे ज्ञान न हो) विज्ञ (learned)
अवकाश (free) व्यस्तता (business)
अवलम्ब (supported) निरालम्ब (unsupported/helpless)
अभिमान (pride) निराभिमान (pridless)
अवयव (factor) निरवयव (undivided)
अंतः (internal) बाह्य (external)
अबेर सबेर
अत्र (here) तत्र (there)
अग्रज (elder) अनुज (younger)
अनुराग (affection) विराग (disfavor)
अगैती (आगे का ) पिछौती (पीछे का )
अधीन (dependent) स्वाधीन (स्व + अधीन =independent)
असीम (limitless) ससीम (within limit)
अपव्यय (wasteful expenditure) मितव्यय (fruitful expenditure)
अगला (next) पिछला (previous)
अगर (if) मगर (but)
अस्त (set) sunset उदय (rise) sunrise
अस्थि (bone) मांस (flesh)
अस्ति (existence) नास्ति (doesn’t exist)
अग  (जड़ ) जग (चेतन )
अधम (lowly/inferior) श्रेष्ठ (best/superior)
अगम (unreachable) गम्य (reachable)
अवनति (decline) उन्नति (development)
अनिवार्य (mandatory) वैकल्पिक (alternative)
अद्भुत (wonderful) साधारण (simple)
अतीत (past) वर्तमान /भविष्य (present / future)
अदेह (अ + देह=बिना देह या शरीर का) सदेह (स +देह=शरीर सहित/देहयुक्त/with body)
असार संसार (world)
अबल (अ + बल  = weak) सबल (स + बल = strong)
असली (original) नकली (duplicate)
अंकुश (controlled) निरंकुश (uncontrolled)
अबोध (नासमझ ) सुबोध (समझदार )
अभय (अ+भय=fearless) भयभीत (fearful)
अचेत (unaware) सचेत (aware)
अग्र (front) पश्च (back)
अनाप (अनाप शनाप = rubbish) शनाप (अनाप शनाप = rubbish)
सर्जन (creation) विसर्जन (destruction)
अँधेरा (darkness) उजाला (light)
अकाल (drought) सुकाल (ऐसा काल जब देश में अन्न पर्याप्त हो)
अनुभवी (experienced) नौसिखिया (learner)
अह (day) निश (night)
अच्छा (good) बुरा (bad)
अरि (enemy) मित्र (friend)
अँधकार(darkness) प्रकाश (light)
आदेश (order) निवेदन (request)
अर्घ (incomplete) पूर्ण (complete)
अध (पाप) अनघ (पाप से रहित)
अपूर्ण (incomplete) संपूर्ण (complete)
अनाथ (orphan) सनाथ (जिसके माता-पिता हों)
आदि (beginning) अन्त (ending)
आज (today) कल (tomorrow)
आम (common) खास (special)
आग (fire) पानी (water)
आद्य (middle) अंतिम (last)
आज्ञा (order) प्रार्थना (prayer)
आधा (half) पूरा (full)
आकार (shape) निराकार (shapeless)
आस्था (faith) अनास्था (disbelief)
आशा (hope) निराशा (hopelessness)
आकाश (sky) पाताल ( पृथ्वी के नीचे कल्पित(imaginary) लोक)
आकर्षण (attraction) विकर्षण (repulsion)
आरोह (ascent) अवरोह (descent)
आवश्यक (essential) अनावश्यक (unnecessary)
आसक्ति (attachment) विरक्ति(detachment)
आस्तिक (believer) नास्तिक (disbeliever)
आहार (food) निराहार (fasting)
आज्ञा (obedience) अवज्ञा (disobedience)
आगत (already came) अनागत (yet to come)
आय (income) व्यय (expenditure)
आर्य (gentleman / पहले की एक जाति ) अनार्य (mischievous/ जो आर्य जाति का न हो )
आदर (respect) निरादर / अनादर (disrespect)
अभ्यंतर (internal) बाह्य (external)
आरोप (charge) प्रत्यारोप (countercharge)
आरंभ (begin) समाप्ति (end)
आविष्कार (invention) एडिसन ने बल्ब का आविष्कार किया। खोज (search) पुलिस ने चोर को खोज निकाला।
आमिष (meat / nonvegetarian) निरामिष (vegetarian)
आहूत (invited /called for) अनाहूत (uncalled for / बिना बुलाया )
आभास (किसी व्यक्ति अथवा वस्तु की उपस्थिति का एहसास होना) अनाभास (किसी व्यक्ति अथवा वस्तु की उपस्थिति का एहसास न होना)
आविर्भाव (appearance) तिरोभाव (disappeareance)
आर्द्र (humid) शुष्क (dry)
आदान (give) प्रदान (take)
आसान (easy) मुश्किल (difficult)
आलसी (lazy) परिश्रमी (hard working)
इच्छा (desire) अनिच्छा (reluctance)
इष्ट (favored) अनिष्ट (unfavorable)
इहलोक ( वह लोक जिसमें हम रहते हैं /जगत/संसार) परलोक (स्वर्ग )
उग्र (violent) शान्त (calm)
उचित (fair) अनुचित (unfair)
उतार (ups) चढ़ाव (downs)
उत्कर्ष (flourishing) अपकर्ष (deterioration)
उत्कृष्ट (appreciable/splendid) निकृष्ट (inappreciable)
उत्तर (north) दक्षिण (south)
उत्तीर्ण (pass) अनुत्तीर्ण (failed)
उत्थान (fall) पतन (rise)
उदण्ड (naughty) विनम्र (humble)
उपकार (help) अपकार (harm)
उपस्थित (present) अनुपस्थित (absent)
उपयोगी (useful) अनुपयोगी (useless)
उऋण (कर्ज से मुक्त ) ऋणी (कर्ज़दार)
उर्वरा (fertile) ऊसर (barren)
उष्ण (hot) शीत (cold)
उपमेय (वह वस्तु जिसकी किसी से तुलना की जाए) अनुपमेय / अनुपम (जिसकी उपमा न दी जा सक/incomparable)
उत्तम (best) अधम (lowly)
उदास (unhappy) प्रसन्न (happy)
उल्लास (cheerfulness) अवसाद (depression)
उद्योग (परिश्रम) अनुद्योग (परिश्रम का अभाव )
उल्लेख (mention) अनुल्लेख (not mention)
ऊँच  (standard/high) नीच (mean/low)
एक (one) अनेक (many)
एकार्थक (only one meaning) अनेकार्थक (multiple meanings)
एकदेशी (belongs to one country) सर्वदेशीय (universal)
एकीकृत (integrated) विभाजित (divided)
ऐच्छिक (elective) अनैच्छिक / वैकल्पिक (optional)
ओछा (तुच्छ / हीन) उदार (kind)
औचित्य (appropriateness) अनौचित्य (inappropriateness)
औपचारिक (formal) अनौपचारिक (informal)
कटु (bitter) मधुर (sweet)
कठोर (hard) मृदु (soft)
कायर (coward) वीर (brave)
कुटिल (difficult/complex) सरल (easy)
कीर्ति (fame) अपकीर्ति (ill-fame)
कोमल (soft) कठोर (hard)
कच्चा (raw) पक्का (ripped)
कर्षण (traction) विकर्षण (distraction)
कपूत / कुपूत (bad son) सपूत (good son)
कनिष्ठ (junior) वरिष्ठ (senior)
क्रिया (action) प्रतिक्रिया (reaction)
क्रय (purchase) विक्रय (selling)
कलुष (दूषित अथवा मलिन / मैल ) निष्कलुष (कलुष-रहित / पवित्र)
कल्पनीय (imaginable) अकल्पनीय (unimaginable)
कथ्य (speakable) अकथ्य (unspeakable)
काज (कार्य ) अकाज (कार्य का न होना /बुरा कार्य)
काला (black) सफेद (white)
करणीय (न करने योग्य) अकरणीय (न करने योग्य)
कृत्रिम (artificial) अकृत्रिम (genuine/natural)
कृपा (दया ) अकृपा (dishonor)
कृतज्ञ(thankful/greatful) अकृतज्ञ (thankless)
कुबुद्धि (bad sense) सुबुद्धि /सद्बुधि (good sense)
कुयश (बदनामी) सुयश (ख्याति )
कर्ता (कार्य करनेवाला) अकर्ता (कार्य न करनेवाला)
कूट (complex/difficult) सरल (simple/easy)
क्रूर (cruel) कोमल / संवेदनशील (emotional)
क्रेता (buyer) विक्रेता (seller)
क्रोध (anger) अक्रोध (angerless)
गंध (smell) निर्गंध (without smell/जिसमें किसी प्रकार की गंध न हो)
गरल (poison) अमृत (अमरत्व प्रदान करने वाले रसायन)
गेय (जो गाया जा सके) अगेय (जो गाया जा सके)
गति (motion) अगति (stationary)
गृहस्थ (family man) संन्यासी (साधु / संत )
गमन (going) आगमन (coming)
गहरा (deep) उथला (shallow)
गुण (quality) दोष , अवगुण (fault/imperfection)
ग्राह्य (acceptable) अग्राह्य (rejectable)
गाढ़ा (thick) पतला (thin)
गीत ( जो गाया जा सके ) अगीत ( जो गाया न जा सके )
गुप्त (secret) प्रकट (declared)
गुरुत्व (बड़पन /गुरु होने की अवस्था ) लघुत्व / शिष्यत्व (छोटापन /शिष्य होने की अवस्था)
गूढ़ार्थ (deep meaning) सरलार्थ (simple meaning)
गोरा (white) काला (black)
ग्राहक (customer) दुकानदार (shopkeeper)
घटिया (worst) बढ़िया (best)
घृणा (hate) प्रेम (love)
घातक (killer) रक्षक (protector)
धिरना/सिमटना (be collected) बिखरना (spread)
घोष (जिसकी घोषणा की गई हो) अघोष (जिसकी घोषणा न की गई हो)
चल (movable) अचल (stationary)
चर (  movable – इधर उधर चलनेवाला ) अचर (immovable – न चलनेवाला)
चतुर (clever) मूर्ख (foolish)
चिकना (sticky) रूखा (dry)
जपा (जप करने वाला व्यक्ति) अजपा (जप न करने वाला व्यक्ति)
जीवन (life) मृत्यु (death)
जन्म (birth) मरण (death)
जन्मा (जिसका जन्म हुआ हो) अजन्मा (जिसका जन्म न हुआ हो)
चेतन (living) अचेतन (non-living)
जल (water) थल (land)
जंगली (wild) animals पालतू (pet) animals
जीत (victory) हार (lose)
जय (victory) पराजय (lose)
जागृति (awaken) सुषुप्ति (गहरी नींद)
ठोस (solid) तरल (liquid)
ठंडा (cold) गर्म (hot)
दिन (day) रात (night)
दिनांत (दिन + अंत =शाम ) निशांत (निशा + अंत =early morning)
दिवाकर (sun) निशाकर (moon)
दिशा (direction जैसे : पूर्व,पश्चिम,उत्तर और दक्षिण।) विदिशा (दो दिशाओं के बीच का कोण, जैसे :अग्नि कोण,ईशान कोण,नैऋत्य कोण,वायव्य कोण )
दीर्घ (big) ह्रस्व (small)
दीप्त (bright) अदीप्त (dark)
दीर्घायु (long lived) अदीर्घायु (छोटी आयु वाला )
दुखिया (sad) सुखिया (happy)
दुखारी (sad) सुखारी (happy)
दुष्कर (difficult) सुकर (easy)
दुसाध्य (जिसे पाना कठिन हो ) सुसाध्य (achievable)
दुखद (painful) सुखद (cheerful)
दुर्जन / दुष्ट (cruel) सज्जन (gentleman)
दुर्लभ (intracable) सुलभ (susceptible)
दुर्गंध (foul smell/stink) सुगंध(aroma)
दुर्बोध (अत्यंत कठिन) सुबोध (सरल )
दुर्गुण (badness) गुण / सद्गुण (virtue)
दुर्दिन (ख़राब दिन) सुदिन (अच्छा दिन )
दुर्गति (बुरी दशा या अवस्था) सुगति ( कल्याण/सुख)
दुर्भेद्य (जिसे जल्दी पार न किया जा सके।) सुभेद्य (जिसे पार किया जा सके।)
दुर्बल / निर्बल (weak) सबल (strong)
दुर्व्यवहार (misbehaviour) सदव्यवहार (good manners)
दुर्व्यवस्था (disorder) सुव्यवस्था (orderliness)
दुश्चरित्र (bad character) सच्चरित्र (good character)
दुष्कृत (बुरा काम ) सुकृत (अच्छा काम)
देनदार (कर्जदार ) (कर्ज़ लेनेवाला ) लेनदार (लेनेवाला व्यक्ति)
द्वैत (duality) अद्वैत (unique/जिसकी बराबरी का और कोई न हो)
दूधिया (दूध के रंग का /milky) मटमैला (मिट्टी के रंग का/muddy)
धनी (rich) निर्धन (poor)
धन्य (grateful) धिक्कार (hate)
धीर (patient) अधीर (impatient)
धर्म (religion) अधर्म / विधर्म
धूसर / धूमिल (foggy) उज्ज्वल (bright)
धूम  (धुआँ ) निर्धूम (बिना धुएँ वाला)
ध्वस्त (demolished) सुरक्षित (protected0
नीरस (not interested) सरस (interested)
नरक (hell) स्वर्ग (heaven)
निर्मल (clean) मलिन (dirty)
नकद (cash) उधार (borrow/loan)
नवीन (new) प्राचीन (old)
नकार (reject) स्वीकार (accept)
निर्दय (दयाहीन ) सदय (दयावान )
निरर्थक (meaningless) सार्थक (meaningful)
न्याय (justice) अन्याय (unjustice)
नीति (morality) अनीति (immorality)
नय (morality) अनय (immorality)
नवयौवन (नई जवानी) गतयौवन (जिसका यौवन-काल बीत चुका हो)
नवल (new) पुरातन (old)
नाम (famous) कुनाम / बदनाम (infamous)
निपूती (पुत्रहीन स्त्री) सपूती (योग्य पुत्र उत्पन्न करनेवाली माता)
निर्गम (बाहर निकलने की क्रिया) आगम (किसी के कहीं से आकर पहुँचने की क्रिया)
निर्जल ( बिना जल के ) सजल (जल के साथ )
निर्माण (creation) नाश (destroy)
निष्फल (fail) सफल (success)
निरंतरित (continous) अन्तराल (interval)
निर्लज्ज (shameless) सलज्ज (shameful)
निष्क्रिय (inactive) सक्रिय (active)
निष्पक्ष (netrual) पक्षपात (bias)
नैतिक (moral) अनैतिक (immoral)
पक्ष (party) विपक्ष (opposition party)
पाप ((sin/misdeed)) पुण्य
प्रत्यक्ष (direct) अप्रत्यक्ष / परोक्ष (indirect)
प्रस्तुत (presented) अप्रस्तुत (जो प्रस्तुत या सामने न हो)
प्रवृत्ति (activity) निवृत्ति (retirement)
परकीय (दूसरे का, पराया) स्वकीय (अपना)
पठनीय (readable) अपठनीय (unreadable)
पत्य अपत्य
पत्रित (documented) अपत्रित (undocumented)
पथ्य (वह आहार जो शरीर को स्वस्थ रखे ) अपथ्य / कुपथ्य (वह आहार जो शरीर को नुकसान पहुँचाए)
पदस्थ (posted) अपदस्थ (पद से हटाया हुआ)
पदेन ( जो किसी पद पर नियुक्त हो – अधिकारी ) अपदेन ( जो किसी पद पर नियुक्त न हो )
परिचित (familiar) अपरिचित (unknown)
परा (आत्मज्ञान – स्वयं को जानने) अपरा (वेद तथा वेदांगों के ज्ञान)
पदावनत (demoted) पदोन्नत (promoted)
पराधीन (independent) स्वाधीन (dependent)
प्रकट (appear) प्रच्छन / अप्रकट (disappear)
परित्रास (apprehension-the action of arresting) परित्राण (protection)
परिपक्व (mature) अपरिपक्व (immature)
पोषण (nutrition) कुपोषण (malnutrition)
परिमित (limited) अपरिमित (unlimited)
परिमेय (measurable) अपरिमेय (unmeasurable)
परिवर्तनीय (changable) अपरिवर्तनीय (not changable)
परिहार्य (avoidable) अपरिहार्य (unavoidable)
पूर्व (old/ancient) अपूर्व (rare/extraordinary)
परिपुष्ट (having good meals regularly) अपरिपुष्ट (having good meals regularly)
पाच्य (digestible) अपाच्य (indigestible)
पेय (drinkable) अपेय (not fit to be drink)
प्रसार (aired) अप्रसार (unaired)
प्राचीन (ancient) अर्वाचीन (modern)
प्राच्य (eastern) प्रतीच्य / पाश्चात्य (western)
पौरुषेय (पुरुष द्वारा बनाया गया ) अपौरुषेय (ईश्वर या देवताओं का बनाया हुआ)
प्रकाशित (luminous / published) अप्रकाशित (unlighted / unpublished)
प्रमाणित (certified) अप्रमाणित (not proven)
प्राकृतिक (natural) अप्राकृतिक (unnatural)
प्रिय (lovable) अप्रिय (unlovable)
बल (strength) अबल (weak)
बलधर बलहर
बलवान (strong) निर्बल (weak)
बहुधा (often) एकदा (once)
बेगाना (other’s) अपना (own)
भंग (broken/damage) अभंग (unbroken)
भक्ष्य (edible) अभक्ष्य (non edible)
भद्र (gentle) अभद्र (vulgar/rude)
भाग्य (luck) अभाग्य (bad luck)
भूत (past) भविष्य (future)
भुक्त (used/paid) अभुक्त (unused)
भाव (price/value) अभाव (lack)
भिन्न (different/dissimilar) अभिन्न (distinct/unique)
भोगी (house holder) योगी (saint)
भूषण (decoration) दूषण (contamination)
भौतिक (physical) अभौतिक (immaterial/जो पंचभूतों से न बना हो।)
भूगोल (geography) खगोल (astronomy)
भोग्य (can be used) अभोग्य (can’t use)
महँगा (costly) सस्ता (cheap)
मंगल (auspicious) अमंगल (inauspicious)
मंदा (bust- economically ruined) तेजी (boom – economic growth)
महान (great) क्षुद्र / तुच्छ (mean)
मान (respect) अपमान (insult)
मानव (human being) दानव (राक्षस )
मनुज (मनुष्य- मनु की संतान) दनुज (राक्षस, दानव- दनु के गर्भ से उत्पन्न)
मित्र (friend) शत्रु / अमित्र (foe)
मित (limited) अमित (unlimited)
मानवीय (humanitarian) अमानवीय (cruel)
मिलन (meeting) विरह (separation)
मार्ग (सही रास्ता ) कुमार्ग (mislead)
मूल्यवान (precious) अमूल्य (priceless)
मीठा (sweet) सीठा (स्वादहीन)
मौखिक (oral) लिखित (written)
महात्मा (saint) दुरात्मा (evil)
महामना (महान(उच्च) मन का ) क्षुद्रमना (क्षुद्र(तुच्छ) मन का )
मुक्त (free) आबद्ध / बंदी
मूक (silent) वाचाल (talkative)
यश (fame) अपयश (infame)
योग (connection/conjuction) वियोग (seperation)
युक्त (योग्य) अयुक्त (अयोग्य)
यद्यपि (though) तथापि  (however)
यदा (now) कदा (when)
यति (रुकावट) गति (रफ़्तार)
याचक (माँगने वाला ) दाता (देने वाला )
यादृश (जैसा) तादृश (वैसा)
युद्ध (war) शांति (peace)
योग्य (suitable) अयोग्य (unsuitable)
योजक (जोड़ने वाला) अयोजक (न जोड़ने वाला )
रंक (poor) राजा (king)
रंग बेरंग / बदरंग (बुरे रंगवाला।)
रक्षक (protector) भक्षक (killer)
रक्षित (protected) अरक्षित (unprotected)
रजनी (night) दिन (day)
रव (noise) नीरव (silence)
रत (working) विरत (retired)
रसिक (interested) अरसिक (not interested)
रीति कुरीति (बुरी रीति )
रुचि (interest) अरुचि (नापसंद )
रूप (shape) अरूप (shapeless)
रुग्ण (unwell) स्वस्थ (healthy)
रहित (without) सहित (with)
रुदन / रोदन (crying) हास्य (laughing)
लक्ष्य (goal) अलक्ष्य (without goal)
लाभ (advantage) हानि (disadvantage)
लिखित (written) अलिखित
लक्षण (behaviour) कुलक्षण (bad behaviour)
लंबा (long) बौना / चौड़ा (short/wide)
लौकिक (of this world) अलौकिक (of beyond this world)
लौह (ferrous-containing iron) अलौह (non ferrous)
लीक (मर्यादा) अलीक (मर्यादा-रहित)
लिप्त (involved/ready to work) अलिप्त (जो लिप्त न हो)
वजह (with reason) बेवजह (without reason)
वर्ण (रंग) अवर्ण (बिना रंग का।)
वर्णनीय (explainable) अवर्णनीय (unexplainable)
विधवा (जिसका पति मर गया हो ) सधवा (जिसका पति जीवित हो )
वरदान (blessings) अभिशाप (cursing)
विद्या (knowledge) अविद्या
विरोध (against) अविरोध / समर्थन (favour)
विधि अविधि / निषेध
विजय (victory) पराजय (lose)
वादी (वक्ता; बोलने वाला) प्रतिवादी (वादी की बात का जवाब देनेवाला।)
विवाहित (married) अविवाहित (unmarried)
विचलित (distracted) अविचलित (stable)
विचार अविचार (जिसपर विचार न किया गया हो)
व्यक्त (प्रकट -express) अव्यक्त (अप्रकट, अदृश्य)
वैधानिक (legal-विधि के अनुकूल) अवैधानिक (illeagal- विधि-विरुद्ध)
वास्तविक (real) अवास्तविक (unreal)
वैध (legal-विधि के अनुकूल) अवैध (illeagal- विधि-विरुद्ध)
विकार (परिवर्तन) अविकार (जिसमें कोई परिवर्तन न  हो)
विकल्प (option) अविकल्प
विवेक (भला-बुरा समझने की शक्ति ) अविवेक (भला-बुरा समझने की शक्ति का अभाव)
विरल (sparse) अविरल (continous)
विराम (rest) अविराम (continuous)
विश्वास (trust) अविश्वास(mistrusrt)
व्यष्टि (individual) समष्टि (group)
वैयक्तिक (personal) निर्वैयक्तिक (impersonal)
व्यवस्थित (systematic) अव्यवस्थित
वृद्धि (growth) क्षय (decay)
विष (poison) अमृत
शांत (peaceful) अशांत (restless/disturbed)
शकुन (सगुन /fortunate omen ) अपशकुन (bad omen)
शिक्षा (literacy) अशिक्षा (illiteracy)
शोक (sorrow) अशोक / विशोक (sorrowless)
शुल्क (fee) निःशुल्क (free of charge)
शाकाहारी (vegetarian) मांसाहारी (non-vegetarian)
शरीरी (related to body) अशरीरी (without material form/bodiless)
शेष (remainder) अशेष (all)
शिष्य (student) गुरु (teacher)
शिष्ट (gentle) अशिष्ट (rude)
शक (doubtful) बेशक (undoubtedly)
शोभनीय (suitable) अशोभनीय (unsuitable)
शोषक (absorbent) शोषित (absorbed)
श्वेत (white) श्याम (black)
शरद (autumn) ग्रीष्म (summer)
संख्य (countable) असंख्य (uncountable)
संक्षेप (brief) विस्तार (detail)
संकल्प (oath) विकल्प (option)
संधि (combination) विग्रह (division)
समीप(near) दूर (far)
सभ्य (gentle) असभ्य (rude)
सफल (successful) असफल (failure)
सक्षम (capable) असक्षम (incapable)
साकार (have shape) निराकार (shapeless)
सार्थक (meaningful) निरर्थक (meaningless)
सचर (जो चलता रहे – गतिशील) अचर (जो न चलता हो या न चल सकता हो)
सदाचार (good behavior) दुराचार (bad behavior)
सत्य (truth) असत्य (untrue)
सुबोध (comprehensible) दुर्बोध (incomprehencible)
स्वतंत्र (independent) परतंत्र (dependent)
सूक्ष्म (micro) स्थूल (bulky)
सुर (देव ) असुर (राक्षस )
सक्रिय (active) निष्क्रिय (deactive)
सेवक (servant) स्वामी (owner/boss)
सुगम (accessible) दुर्गम (inaccessible)
स्वदेश (own country) विदेश / परदेश (foreign)
स्वस्थ (healthy) अस्वस्थ (unwell/बीमार )
सृष्टि (creation) नाश / संहार (destruction)
स्वाभाविक (natural/normal) अस्वाभाविक (unnatural/abnormal)
संयम (control) असंयम (uncontrol)
संवेद्य (sensitive) असंवेद्य (insensitive)
संयोग (connection) वियोग (seperation)
संदेह (doubt) निःसंदेह (undoubtedly)
संभव (possible) असंभव (impossible)
संगत (comaptible) असंगत (incompatible)
सुलक्षणा (अच्छे संस्कार वाला ) कुलक्षणा (बुरे संस्कार वाला )
संस्कार कुसंस्कार (बुरे संस्कार)
स्तुति (praise) निन्दा (dispraise)
सचेत (aware) अचेत (unaware)
सृजन (create) संहार (destroy)
सृष्टि (creation) प्रलय (devastation)
स्वेच्छा (willingness) विवशता (compulsion)
स्वजन (own’s) परिजन (other’s)
स्वच्छ (clean) अस्वच्छ (dirty)
सादर (respect) निरादर (disrespect)
सह्य (tolerable) असह्य (intolerable)
सीत्कार (वह आवाज़ जो आनंद के समय निकलती है) चीत्कार (दुख में निकलने वाली चीख)
सीमित (within limit) असीमित (limitless)
स्मरण (rememberence) विस्मरण (oblivion)
सुधाम कुधाम
स्थापित (established/installed) विस्थापित (displaced)
स्थूलकाय (मोटे शरीरवाला) कृशकाय (दुबले-पतले शरीर वाला )
हर्ता (हरण करनेवाला,नाश करनेवाला) कर्ता (रचने वाला-creator )
हर्ष (joy) विषाद (grief)
हाव भाव
हिंसा (violence) अहिंसा (non-violence)
हित (well -being) अहित (harm)
हेतु (purpose) अहेतु (without purpose)
हेय (बेकार) स्तुत्य (जो प्रशंसा के योग्य हो)
हानि (harm) लाभ (benefit)
ह्रस्व (small) दीर्घ (long)
ज्ञात (familiar/knowing) अज्ञात (unfamiliar)
ज्ञेय (जो जाना जा सके। – knowable) अज्ञेय (जो जाना न जा सके।)
ज्ञानी (wise) अज्ञानी (unwise)
अपेक्षा (expectation) उपेक्षा (ignorance)
आयात (import) निर्यात (export)
ऊसर (barren) उर्वर (fertile)
उत्तीर्ण (pass) अनुत्तीर्ण (fail)
ऋण (उधार ) उऋण (जो ऋण से मुक्त हो चुका हो)
आर्द्र (wet) शुष्क (dry)
स्वीकार (accept) अस्वीकार (reject)
इज्जत (respect) बेइज्जती (disgrace)
कटु (bitter) मृदु / मधुर (sweet)
कर्म (activity) अकर्म (inactivity)
उच्च (superior) निम्न (inferior)
उच्चतम (highest) निम्नतम (lowest)
खल (villain) सज्जन (gentleman)
गुनाह (guilt) बेगुनाही (innocence)
ग्राह्य (accepted) अग्राह्य / त्याज्य (discarded)
चेतन (living) जड़ / अचेतन (non-living)
जाता (going)  आता (coming)
अपराधी (criminal) निरपराधी (innocent)
आत्मा (soul) परमात्मा (God)
आवरण (cover) अनावरण (uncover)
अपव्यय (wastage) मितव्यय (thrift)
उत्साह (excitement) निरुत्साह (discouragement)
एकल (solo) सामूहिक (collective/group)
कंजूस (miser) दानी (donor)
इहलोक (यह संसार) परलोक (heaven)
उपयुक्त (suitable) अनुपयुक्त (unsuitable)
उदार (generous) अनुदार (ungenerous)
कथनीय (utterable /expressible) अकथनीय (unutterable/inexpressible)
 उज्ज्वल (bright) धूमिल (blur)
उत्कर्ष (flourishing) अपकर्ष (declining)
गद्य (prose) पद्य (poetry)
निंदा (blame/dispraise) स्तुति / प्रशंसा (praise)
निरक्षर (illiterate) साक्षर (educated)
निकटस्थ (nearest) दूरस्थ (farthest)
निंदनीय (unpraisable) प्रशंसनीय (praisable)
चंचल (playful) शांत (restful)
परमार्थ (charity) स्वार्थ (selfishness)
जटिल (complex) सरल (simple)
तीव्र (intense)  मन्द (mild)
दयालु (kind)  निर्दय (cruel)
निर्गुण (without quality) सगुण (with quality)
जागरण (awakening) निद्रा (sleeping)
पूर्व (east) पश्चिम (west)
सजीव (living) निर्जीव (non-living)
ध्वंस (destruction) निर्माण (creation)
नित्य (regular) अनित्य (momentary/changable)

Leave a Reply

Your email address will not be published.