वाक्यांश के लिए एक शब्द

वाक्यांश के लिए एक शब्द

1.जो जन्म से अंधा(blind) हो जन्मांध (born blind)
2.जो मोक्ष(salvation-मुक्ति ) चाहता हो मुमुक्षु (संन्यासी)
3. जो देखने योग्य हो दर्शनीय
4. रात में घूमने वाला निशाचर
5. अपनी हत्या(suicide) करने वाला आत्महता
6. जो देखने में प्रिय लगे प्रियदर्शी
7. जो भूमि उपजाऊ(fertile) हो ऊर्वर (fertile land)
8 . जो भूमि उपजाऊ न हो (barren) बंजर (barren land)
9 . जो सबको प्रिय हो सर्वप्रिय
10 . जो आँखों के सामने हो प्रत्यक्ष
11. जो आँखों के सामने न हो परोक्ष
12. जो कभी बूढ़ा न हो अजर
13 . साथ काम करने वाला सहकर्मी (colleague)
14 . साथ पढ़ने वाला सहपाठी (classmate)
15 . साथ चलने वाला सहचर (companion)
16 . परोपकार करने वाला परोपकारी
17. जो दूर की सोचे दूरदर्शी (visionary)
18 . जो भविष्य में आने वाला हो आगामी (upcoming)
19 . जो बिना तिथि(date) के आए अतिथि (guest)
20 . जो कम बोलता हो मितभाषी (मित + भाषी )
21 . जो सब कुछ जानता हो सर्वज्ञ (सर्व + ज्ञ )
22 . जो कम जानता हो अल्पज्ञ (अल्प +ज्ञ )
23 . जिसे जाना न जा सके अज्ञेय (अ+ज्ञेय)
24 . जो कुछ न जानता हो अज्ञ (अज्ञ+ )
25 . जो बात पहले कभी न हुई हो अभूतपूर्व (UNPRECEDENTED)
26 . जिसमें शक्ति न हो अशक्त (incapable)
27 . जिसका कोई शत्रु(enemy) न हो अजातशत्रु
28. जहाँ जाया न जा सके अगम्य (unreachable)
29 . जो बिना वेतन(wage) के काम करे अवैतनिक (unpaid)
30. जिसमें जानने की इच्छा हो जिज्ञासु (enthusiastic)
31. जिसका वर्णन (description) न हो सके अवर्णनीय (indescribable)
32 . आकाश को छूने वाला गगनचुंबी (skyscraper)
34. जो पंद्रह दिन में एक बार होता हो पाक्षिक (fortnightly)
35. जिसका आदि(begin) न हो अनादि (beginningless)
36. जिसकी कोई संतान(child) न हो निस्संतान (childless)
37. जिसमें कोई संदेह(doubt) न हो निस्संदेह (doubtless)
38 , जो नया(new) आया हो नवागत (newcomer)
39 . जो अच्छे कुल (जाति) उत्पन्न हुआ हो  कुलीन (noble)
40 .. जो उपकार(एहसान ) को माने कृतज्ञ(thankful)
41. जो उपकार को न माने कृतघ्न(thankless)
42. सदा(always) रहने वाला  सदैव (always)
43. बहुत तेज चलने वाला  द्रुतगामी (speedy)
44. जिसका इलाज न हो सके असाध्य (incurable)
45. जिसे भुलाया न जा सके  अविस्मरणीय(unforgettable)
46. जिसे जीता न जा सके अपराजेय (invincible)
47. जिसके समान कोई दूसरा न हो अद्वितीय (unique)
48. मेहनत करने वाला मेहनती / कर्मठ (hard working)
49. जिसकी आयु(age) लंबी हो दीर्घायु (दीर्घ + आयु  = long lived)
50. जिसकी आयु(age) छोटी हो अल्पायु (अल्प + आयु  = short life)
51 . ऊपर लिखी हुई उपरिलिखित (written above)
52. नीचे लिखी हुई निम्नलिखित (written below)
53. इतिहास(history) से संबंधित ऐतिहासिक (historical)
54. राजनीति(politics) से संबंधित राजनैतिक (political)
55 . जो करने योग्य न हो अकरणीय (non-working)
56. जो करने योग्य हो करणीय (practicable)
57. जिसका कोई आधार न हो निराधार  (supportless)
58. लेख(writing) की नकल(copy) प्रतिलिपि (duplicate)
59. शरण(refuge) में आया हुआ शरणागत(refugee)
60.हाथ से लिखा हुआ हस्तलिखित (hand written)
61. अच्छे चरित्र(character) वाला सच्चरित्र (good character)
62. जिसमें सहनशक्ति(tolerance) हो सहिष्णु (tolerant)
63 . रास्ता दिखाने वाला मार्गदर्शक (guide)
64. तेज़ बुद्धि वाला कुशाग्रबुद्धि (intelligent)
65. मंद बुद्धि वाला मंदबुद्धि (weak-minded)
66 . व्याकरण जानने वाला  वैयाकरण

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.